कैंपस……….. पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट की मांग
दरभंगा. लनामिवि के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विवि परिसर में रविराज एवं राजेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की. छात्रों ने परीक्षाफल में विलंब को लेकर कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र परीक्षाफल प्रकाशन की मांग की है. सभा को राकेश कुमार, अभय चौधरी, ध्रुव […]
दरभंगा. लनामिवि के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विवि परिसर में रविराज एवं राजेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की. छात्रों ने परीक्षाफल में विलंब को लेकर कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र परीक्षाफल प्रकाशन की मांग की है. सभा को राकेश कुमार, अभय चौधरी, ध्रुव कुमार चौधरी, दीपक कुमार, अभय कुमार, रागिनी कुमारी, सोनम कुमारी, फरहत परवीन, पिंकी, गुडि़या कुमारी, राखी कुमारी, आराध्या कुमारी, आंचल कुमारी, नुसरत परवीन, रूकसाना खातून आदि ने संबोधित किया. डॉ शशिनाथ का हुआ अभिनंदन दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में डॉ विद्याधर मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को विद्यासागर उपाधि से सम्मानित व्याकरण विभागीय प्राचार्य डॉ शशिनाथ झा का अभिनंदन किया गया. मौके पर डॉ भगीरथ मिश्र, डॉ बौआनंद झा, डॉ रामचंद्र झा, डॉ शिवाकांत झा, डॉ चित्रधर झा, डॉ विद्येश्वर झा, डॉ विनय कुमार मिश्र, डॉ पुरेंद्र बारिक, डॉ दयानाथ झा, डॉ पारसनाथ मिश्र आदि उपस्थित रहे. बता दें कि दिल्ली की मंदाकिनी संस्कृत परिषद के तत्वावधान में भारत के आठ संस्कृत के विद्वानों को विद्यासागर की उपाधि प्रदान की गयी. इनमें दरभंगा के डॉ शशिनाथ झा भी शामिल हैं.