रेल कर्मचारियोें ने दी हड़ताल की चेतावनी
कर्मचारी विरोधी रवैये के खिलाफ संसद पर प्रदर्शन का ऐेलानफोटो. 10परिचय. प्रदर्शन करते इसीआरकेयू के सदस्यदरभंगा. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को सदस्यों ने जंकशन पर प्रदर्शन किया. शाखा सचिव डीसी मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने कथित कर्मचारी विरोधी रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर श्री मिश्र […]
कर्मचारी विरोधी रवैये के खिलाफ संसद पर प्रदर्शन का ऐेलानफोटो. 10परिचय. प्रदर्शन करते इसीआरकेयू के सदस्यदरभंगा. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को सदस्यों ने जंकशन पर प्रदर्शन किया. शाखा सचिव डीसी मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने कथित कर्मचारी विरोधी रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर श्री मिश्र ने कर्मचारियों से लंबित मांगों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए तैयार रहने का आहवान किया. साथ ही मांगों पर बोलते हुए नयी पेंशन नीति स्कीम समाप्त करने, बोनस का सीलिंग बढ़ाने, मूल वेतन में महंगाई भत्ता का विलय करनेे, काम के घंटों में सुधार करने, निजीकरण पर रोक लगाने आदि के लिए आवाज उठायी. इस अवसर पर बीएन शुक्ला, वासुदेव राय, कैलाश राय, कपिलदेव यादव आदि प्रमुख थे.