अब लाइन देख यात्री समझ जायेंगे कितना लगेगा टिकट में समय
यूटीएस काउंटर पर विभाग ने करायी लाइनिंगदरभंगा. दरभंगा जंकशन पर अब यात्री लाइन देख समझ जायेंगे किस काउंटर पर कितना समय लगने वाला है. इसे देख वे कम समय वाले काउंटर पर टिकट के लिए प्रयास कर सकेंगे. विभाग ने इसके लिए यूटीएस काउंटर पर लाइनिंग करवा दिया है. सभी दस काउंटर की सतह पर […]
यूटीएस काउंटर पर विभाग ने करायी लाइनिंगदरभंगा. दरभंगा जंकशन पर अब यात्री लाइन देख समझ जायेंगे किस काउंटर पर कितना समय लगने वाला है. इसे देख वे कम समय वाले काउंटर पर टिकट के लिए प्रयास कर सकेंगे. विभाग ने इसके लिए यूटीएस काउंटर पर लाइनिंग करवा दिया है. सभी दस काउंटर की सतह पर लाइन खींच कर पांच व दस मिनट का मार्किंग की गयी है. इससे यात्री समझ जायेंगे कि अभी इस काउंटर पर इतना समय टिकट लेने में लगने वाला है. यह मार्कि ंग एक यात्री को टिकट जारी करने में लगने वाले औसत समय को ध्यान में रख की गयी है. इससे जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी वहीं काउंटर क्लर्क पर भी समय पालन का दबाव रहेगा. सूत्रों के अनुसार जंकशन को दर्जे के अनुरूप यात्री सुविधा से लैस करने के नजरिये से नई व्यवस्था लगातार बहाल की जा रही है. पहले चरण में हॉट की काउंटर का संचालन शुरू हुआ, अब टाइमिंग मार्किंग की गयी है. ज्ञातव्य हो कि जीएम ने निरीक्षण के दौरान हर संभव सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया था. इसी आलोक में नई पहल की जा रही है.