बच्चों को नहीं मिला अंडा
बहेड़ी . आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को हफ्ते में एक रोज शुक्रवार को दिये जाने वाले अंडे की शुरुआत पर ग्रहण लग लगा है. इस अभियान के पहले शुक्रवार को प्रखंड के 153 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोयाबीन की जगह बच्चों को एक एक अंडे देने की योजना है, लेकिन पघारी पंचायत के केन्द्रों को छोड़ […]
बहेड़ी . आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को हफ्ते में एक रोज शुक्रवार को दिये जाने वाले अंडे की शुरुआत पर ग्रहण लग लगा है. इस अभियान के पहले शुक्रवार को प्रखंड के 153 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोयाबीन की जगह बच्चों को एक एक अंडे देने की योजना है, लेकिन पघारी पंचायत के केन्द्रों को छोड़ कर कई केंद्र पर अंडे का वितरण नही किये जाने की सूचना है. इस संबंध में सीडीपीओ मीनाक्षी प्रभा ने बताया कि इस महीने में पांच शुक्रवार होने की वजह से कई केन्द्रों पर अंडे का वितरण नहीं किया जा सका. अगले शुक्रवार से इसे सभी केंद्रो पर लागू कर दिया जाएगा.