तीन दिनों में खोलें खाता
दरभंगा . जिले के सभी बैंकों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार बैंक अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों मंे प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत परिवार के बचत खाता खोले गये है. सभी बैंको को मिलाकर जिलें में बचत खाताधारकों की संख्या लगभग 15 लाख हो गयी है. लीड बैंक ऑफिस ने बताया कि इस योजना के प्रारंभ होने […]
दरभंगा . जिले के सभी बैंकों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार बैंक अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों मंे प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत परिवार के बचत खाता खोले गये है. सभी बैंको को मिलाकर जिलें में बचत खाताधारकों की संख्या लगभग 15 लाख हो गयी है. लीड बैंक ऑफिस ने बताया कि इस योजना के प्रारंभ होने के बाद से अबतक लगभग 3 लाख बचत खाते खुल चुके है. किसी परिवार का खाता यदि अब तक नहीं खुला है तो वे आगामी तीन दिन क अंदर अपने निकटतम शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र मे जाकर अतिशीघ्र अवश्य खाता खोल लें.