टीएचआर में धांधली, मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने का आरोप

तारडीह. प्रखंड के विसहथ-बथिया की मुखिया रुखसाना परवीन को पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के लाभुकों ने मिलकर आंगनबाड़ी केंद्र पर चल रहे मनमानी से अवगत कराया. साथ ही टीएचआर वितरण में धांधली, मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने, समय पर केंद्र नहीं खोलने तथा सरकारी योजनाओं का केंद्र पर स-समय कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:02 PM

तारडीह. प्रखंड के विसहथ-बथिया की मुखिया रुखसाना परवीन को पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के लाभुकों ने मिलकर आंगनबाड़ी केंद्र पर चल रहे मनमानी से अवगत कराया.

साथ ही टीएचआर वितरण में धांधली, मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने, समय पर केंद्र नहीं खोलने तथा सरकारी योजनाओं का केंद्र पर स-समय कोई जानकारी व कार्यक्र म आहूत नहीं करने की शिकायत की. वार्ड 1,3,4,5 व 2 के पोषक क्षेत्र के लाभुकों ने बताया कि केंद्र पर बिचौलिया तथा परिवार वाले हावी हैं.

जो लाभुक तथा बच्चों का ख्याल कम रखते हैं. इस संबंध में मुखिया रुखसाना परवीन ने बताया कि कई बार शिकायतें आयी है. इससे अधिकारी को अवगत भी कराया पर कें द्र के संचालक मुखिया के बातों पर कोइ ध्यान नहीं देते. उपर तक पहुंच होने की बात कहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार डीपीओ और समाज कल्याण विभाग के सचिव के पास शिकायत भेजी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version