22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क क्रांति के कोच में अब तेरह स्लीपर

स्थायी तौर पर हटाया गया एसी थ्री बोगी दरभंगा. दरभंगा-नई दिल्ली के बीच चलनेवाली मंडल की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति के कोच में अब तेरह स्लीपर बोगियां चलनी शुरू हो गयी हैं. स्थायी तौर पर एसी थ्री बोगी को हटा लिया गया है. इससे यात्रियों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार गत 15 […]

स्थायी तौर पर हटाया गया एसी थ्री बोगी दरभंगा. दरभंगा-नई दिल्ली के बीच चलनेवाली मंडल की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति के कोच में अब तेरह स्लीपर बोगियां चलनी शुरू हो गयी हैं. स्थायी तौर पर एसी थ्री बोगी को हटा लिया गया है. इससे यात्रियों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार गत 15 जनवरी से यह परिवर्तन किया गया है. पहले इस ट्रेन में बारह स्लीपर बोगी चला करती थी. इसके स्थान पर एक एसी थ्री अतिरिक्त लगा रहता था. हालांकि नये परिवर्तन में एक एसी टू कम एसी फर्स्ट की बोगी भी बढ़ा दी गयी है. ज्ञातव्य हो कि संपर्क क्रांति सबसे अधिक आरक्षण डिमांड वाली ट्रेन है. इस गाड़ी के लिए कभी भी डल सीजन नहीं आता. सालों भर एक समान दबाव रहता है. इसकी मांग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे जोन की पांच गाडि़यों में यह ट्रेन भी सम्मिलित है जिसमें प्रीमियम की तर्ज पर तत्काल बुकिंग होती है. ऐसे में एक एसी थ्री कोच स्थायी तौर पर हटा लिये जाने से यात्रियों को निश्चित तौर पर परेशानी झेलनी पड़ेगी. परिवर्तन के तहत अब इस ट्रेन में तेरह स्लीपर, एक एसी थ्री, एक एसी टू, दो एसी टू कम एसी फर्स्ट, चार साधारण, दो एसएलआर व एक पेंट्री कार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें