कनकनी से घर में रहने की विवशता

फोटो- फारबर्ड बेनीपुर. मौसम के पल-पल बदलते मिजाज ने एक बर फिर लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. कई दिनों के कोहरा एवं धंुध के बाद अचानक गुरुवार को मकर संक्रांति के दिन उगी तेज धूप ने लोगों में ठंड से निजात की आश जगायी, पर उसी शाम से चलने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

फोटो- फारबर्ड बेनीपुर. मौसम के पल-पल बदलते मिजाज ने एक बर फिर लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. कई दिनों के कोहरा एवं धंुध के बाद अचानक गुरुवार को मकर संक्रांति के दिन उगी तेज धूप ने लोगों में ठंड से निजात की आश जगायी, पर उसी शाम से चलने वाली बर्फीली पछिया हवा ने फिर अचानक तापमान गिराकर ठंड के कहर को बढ़ा दिया है. जिस कारण विगत दो दिनों से लोगों को अपने घर के अंदर एवं अलाव के पास दुबकने को मजबूर कर दिया है. किसानों को भी अपने दलहन, तेलहन एवं आलू फसल को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है. उन्हंे लगातार ठंड के कारण होने वाली झुलसा रोग से बचाव के लिए बार-बार दवा छिड़काव करना पड़ रहा है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कहीं अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से फुटपाथ व्यापारी एवं रिक्शा चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस संबंध में पूछने पर सीओ अल्पना कुमारी ने बताया कि अलाव के लिए फिलहाल एक भी पैसा नहीं है. जिला से राशि उपलब्ध कराया जायेगा तो पुन: व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version