profilePicture

डीजल-पेट्रौल का दाम नहीं हुआ कम

अलीनगर. डीजल एवं पेट्रौल के कम होते दरों का अलीनगर स्थित मेसर्स राधा रानी फ्यूल सेंटर पर कोई प्रभाव नहीं होने से शनिवार को भी 56.63 रुपये प्रति लीटर डीजल एवं 69.18 रुपये प्रति लीटर पेट्रौल खरीदना पड़ा. इसको लेकर आरडब्ल्यूडी बेनीपुर के संवेदक अनिसुर रहमान से फ्यूल सेंटर के कर्मियों के साथ बकझक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

अलीनगर. डीजल एवं पेट्रौल के कम होते दरों का अलीनगर स्थित मेसर्स राधा रानी फ्यूल सेंटर पर कोई प्रभाव नहीं होने से शनिवार को भी 56.63 रुपये प्रति लीटर डीजल एवं 69.18 रुपये प्रति लीटर पेट्रौल खरीदना पड़ा. इसको लेकर आरडब्ल्यूडी बेनीपुर के संवेदक अनिसुर रहमान से फ्यूल सेंटर के कर्मियों के साथ बकझक भी हो गयी किंतु वे अड़े रहे. विवश होकर उन्होंने उसी दर पर 70.64 तथा 52.97 लीटर डीजल एवं 4 लीटर पेट्रौल का क्रय तो कर लिया लेकिन इसकी सूचना मोबाइल पर बेनीपुर एसडीएम को दे दी है. इसी तिथि में घनश्यामपुर के मेसर्स प्रभाकर के एसके ने 54.30 रुपये की दर से डीजल दिया है.

Next Article

Exit mobile version