श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बेनीपुर: नगर परिषद क्षेत्र के भरत चौक स्थित सत्संग आश्रम में विगत 10 जनवरी से चल रहे सत्संग कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. शनिवार को सत्संगियों को संबोधित करते हुए मेही आश्रम के स्वामी कमलानंदजी महाराज ने कहा कि जीव मात्र ईश्वर की भक्ति से ही शाश्वत जीवन प्राप्त कर सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

बेनीपुर: नगर परिषद क्षेत्र के भरत चौक स्थित सत्संग आश्रम में विगत 10 जनवरी से चल रहे सत्संग कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. शनिवार को सत्संगियों को संबोधित करते हुए मेही आश्रम के स्वामी कमलानंदजी महाराज ने कहा कि जीव मात्र ईश्वर की भक्ति से ही शाश्वत जीवन प्राप्त कर सकता है. रामचरित मानस के सातों कांडों में भक्ति के सात सोपानों की चर्चा है. अखबार विक्रेता को पितृशोकबेनीपुर. बेनीपुर के समाचार पत्र विक्रेता दिनेश चौपाल के 65 वर्षीय पिता कंचन चौपाल का शुक्रवार की रात अचानक निधन उनके पैतृक गांव मनीगाछी प्रखंड के वाजिदपुर में हो गया.स्थानीय लोगों के अनुसार ठंड लगने से उसका असामयिक निधन हो गया है. वे अपनी पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. लोजपा की बैठक मनीगाछी. खादी भंडार के प्रांगण में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक गगन कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से देबन कंठ को प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वहीं आगामी 20 जनवरी को जिला कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने का निर्णय लिया गया. इस दौरान कुमार नंद मिश्र, भरत लाल मेहता, जदयू पासवान, शत्रुघ्न पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version