कैंपस…. सेमिनार की तिथि बदली

दरभंगा. लनामिवि के पीजी हिंदी विभाग के तत्वावधान में दो फरवरी को होने वाला अंतरराष्ट्रीय सेमिनार अब 24 फरवरी को आयोजित होगा. तिथि परिवर्तन के कारण पंजीयन की तिथि थी 6 फरवरी तक विस्तारित कर दी गयी है. विभागाध्यक्ष डॉ रामचंद्र ठाकुर व संयोजक डॉ चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी. प्रतिकुलपति से मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

दरभंगा. लनामिवि के पीजी हिंदी विभाग के तत्वावधान में दो फरवरी को होने वाला अंतरराष्ट्रीय सेमिनार अब 24 फरवरी को आयोजित होगा. तिथि परिवर्तन के कारण पंजीयन की तिथि थी 6 फरवरी तक विस्तारित कर दी गयी है. विभागाध्यक्ष डॉ रामचंद्र ठाकुर व संयोजक डॉ चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी. प्रतिकुलपति से मिला शिष्टमंडलदरभंगा. अभाविप के शिष्टमंडल ने शनिवार को प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन से भेंट कर हर्षपति सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ मेघन प्रसाद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. शिष्टमंडल में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन मिश्रा, गीतेश झा, नगर मंत्री पिंटू भंडारी, आनंद मोहन झा, मणिकांत ठाकुर, धीरज कुमार व कर्मेंदु कुमार शामिल थे. युवा महोत्सव पर संगोष्ठी दरभंगा. एनएसएस के तत्वावधान में मअ रमेश्वर लगा संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ दिनेश्वर यादव की अध्यक्षता एवं डॉ ममता पांडेय, कार्यक्रम पदाधिकारी के संयोजन में युवा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को आध्यात्मिक चेतना के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी.

Next Article

Exit mobile version