कैंपस… भाषण प्रतियोगिता आयोजित

दरभंगा. नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वावधान में युवा सप्ताह के अवसर पर ‘स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ ऋषि कुमार राय व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो धर्मशीला गुप्ता के संचालन मंे लगभग 40 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. नैना कुमारी प्रथम, साइना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 9:02 PM

दरभंगा. नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वावधान में युवा सप्ताह के अवसर पर ‘स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ ऋषि कुमार राय व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो धर्मशीला गुप्ता के संचालन मंे लगभग 40 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया. नैना कुमारी प्रथम, साइना खान द्वितीय व सुमन कुमारी तृतीय स्थान पर रही. धन्यवाद ज्ञापन साइना परवीन ने किया. इस अवसर पर डॉ सरोज राय, डॉ महादेव झा, डॉ लता, डॉ साधना, रश्मि शिखा अिाद उपस्थित रहे. विधान पार्षद ने की प्रेसवार्ता दरभंगा. नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा के वेतनमान यात्रा का नेतृत्व कर रहे विधान पार्षद सह संरक्षक संजीव श्याम सिंह ने जिला अतिथि गृह में शनिवार को प्रेसवार्ता की. श्री सिंह ने सभी नियोजित प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, पुस्तकालय एवं वित्त रहित शिक्षकों को सरकार के द्वारा शोषण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि समाज के उन गरीब बच्चों के साथ सरकार अन्याय कर रही है जो सरकारी एवं वित्त रहित विद्यालयों मंे पढ़ते हैं. उन्होंने 22 फरवरी को पटना में आयोजित नियोजित एवं वित्त रहित शिक्षक अधिकार रक्षा सम्मान सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश संयोजक शिवेंद्र पाठक, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, प्रदेश सचिव शकील अहमद आदि भी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version