वसूधा केन्द्र के संचालकों का प्रशिक्षण
जाले . राजीव गांधी सेवा केन्द्र सह मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी वसुधा केन्द्र संचालकोंका प्रशिक्षण हुआ़ वसुधा केन्द्र संचालक अली अनवर की अध्यक्षता में उनके द्वारा ओएमटी इंस्टालेशन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट सहित इससे संबंधित और भी बहुत सी सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गयी़ इसमें […]
जाले . राजीव गांधी सेवा केन्द्र सह मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को प्रखंड के सभी वसुधा केन्द्र संचालकोंका प्रशिक्षण हुआ़ वसुधा केन्द्र संचालक अली अनवर की अध्यक्षता में उनके द्वारा ओएमटी इंस्टालेशन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट सहित इससे संबंधित और भी बहुत सी सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गयी़ इसमें जितेन्द्र कुमार, रविचन्द्र गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, राज कुमार नायक, धर्मेन्द्र कुमार सहित कई भीएलई ने अपना अपना अनुभव शेयर किया़