जिला व प्रखंड प्रभारी मनोनीत
दरभंगा . अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक डॉ हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुुई. जिसमें जिला व प्रखंड प्रभारी का चयन किया गया. इस क्र म में उपाध्यक्ष के रुप में दिनेश साफी व बलराम राय, संगठन सचिव सत्यप्रकाश आजाद व राज कुमार को मनोनीत किया गया. वहीं प्रखंड […]
दरभंगा . अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक डॉ हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुुई. जिसमें जिला व प्रखंड प्रभारी का चयन किया गया. इस क्र म में उपाध्यक्ष के रुप में दिनेश साफी व बलराम राय, संगठन सचिव सत्यप्रकाश आजाद व राज कुमार को मनोनीत किया गया. वहीं प्रखंड प्रभारी के रुप में गणेश पासवान को किरतपुर, गौड़ाबौड़ाम , बिरौल, इसी प्रकार अरुण कुमार को जाले, केवटी, सिंहवाड़ा, रत्नेश राम को सदर-नगर, मनीगाछी, तारडीह, अजय कुमार महतो को अलीनगर, बेनीपुर, घनश्यामपुर, जीवछ पासवान को बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान, अशोक कुमार राय को हायाघाट, हनुमाननगर, बहादुरपुर व डीएमसीएच का प्रभार सौंपा गया है.