पूर्वाभ्यास परेड व स्वच्छता अभियान हाइक का आयोजन

दरभंगा. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के लिए पूर्वाभ्यास परेड व स्वच्छता अभियान का आयोजन भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में रविवार को किया गया. राज उच्च विद्यालय से निकलकर लनामिवि, आयकर चौराहा, हसन चौक होते हुए जिला कार्यालय पहुंचा. इसमें राष्ट्रपति पुरस्कार तैयारी शिविर के स्काउट व गाइड के साथ ही राज्य पुरस्कार तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

दरभंगा. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के लिए पूर्वाभ्यास परेड व स्वच्छता अभियान का आयोजन भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में रविवार को किया गया. राज उच्च विद्यालय से निकलकर लनामिवि, आयकर चौराहा, हसन चौक होते हुए जिला कार्यालय पहुंचा. इसमें राष्ट्रपति पुरस्कार तैयारी शिविर के स्काउट व गाइड के साथ ही राज्य पुरस्कार तैयारी के गाइड तथा तृतीय सोपान के स्काउट गाइड ने भाग लिया. जिसमें स्काउट एमआरएम के डा. राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय सुंदरपुर बेला, सर्वोदय उच्च विद्यालय गंगासागर, उच्च विद्यालय आनंदपुर तथा स्काउट राज उच्च विद्यालय दरभंंगा, मारवाड़ी उच्च विद्यालय कमलपुर कटवासा, मुकुंदी चौधरी, बहेड़ा, पिण्डारुच, केवटी-बनवारी, जीवछ घाट, अतिहर, कर्पूरी ठाकुर, रामानंद मिश्र बालिका उच्च विद्यालय के स्काउट व गाइड ने भाग लिया. जिसका नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्याम कुमार पांडेय, प्रशिक्षक मिथिलेश वर्मा, गंगा यादव, कौशल किशोर, नीतीश कुमार, सत्येंद्र कुमार तथा गाइड अंशु प्रिया, कामनी कु मारी, कंचन कुमारी, प्रीती कुमारी, ममता कुमारी, नीतू कुमारी कर रही थी. इस अभियान में लगभग 201 स्काउट व 125 गाइड थी. इस अवसर पर विद्यालय को साफ रखने की शपथ भी ली.

Next Article

Exit mobile version