सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान
दरभंगा. शहीद खुदीराम बोस जन जागृति सेवा संस्थान छपकी-पड़ड़ी की ओर से समाज सेवा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान का शुभारंभ मेयर गौड़ी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर तथा स्वयं सड़क की सफाइ की. महापौर ने ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति वस्तियों तथा अल्पसंख्यक घनी आबादी वाले क्षेत्रों […]
दरभंगा. शहीद खुदीराम बोस जन जागृति सेवा संस्थान छपकी-पड़ड़ी की ओर से समाज सेवा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान का शुभारंभ मेयर गौड़ी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर तथा स्वयं सड़क की सफाइ की. महापौर ने ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति वस्तियों तथा अल्पसंख्यक घनी आबादी वाले क्षेत्रों में स्वयं सेवकों से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया. डा. हीरालाल सहनी ने छात्रों एवं ग्रामीणों से निर्मल भारत निर्माण में तन मन से जुट जाने का आग्रह किया. इस मौके पर तांत्रिक बाबा चौक से रोड नं- 6 एवं 7 तथा छपकी गांव में सड़कों गलियों व गंदी नालियों की सफाई की गयी. स्वयंसेवकों ने इन सारी जगहों पर चूना, ब्लीचिंग पाउडर व फिनाइल का छिड़काव किया. साथ ही घर-घर जाकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरु कता का संदेश पहुंचाया. मौके पर शहीद खुदीराम बोस जागृति सेवा संस्थान के सचिव बिरजू पासवान उपाध्यक्ष संतोष यादव, मीडिया प्रभारी कामोद कौशल, कोषाध्यक्ष राज कुमार राजीव झा, विपुल पासवान, कुमार अनुराग, शंभु पासवान, राहुल पासवान, रविकांत झा, राम बाबू आदि प्रमुख थे.