रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन

/रफोटो- फारबर्ड बेनीपुर. बेनीपुर ऑटो रिक्शा चालक संघ द्वारा रविवार को अपने 12 सूत्री मांगों के समर्थन में संघ संस्थापक सुनील कुमार झा मोती बाबू के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया. संघ के मुख्य मांगों में बस मालिकों द्वारा टेंपो चालकों के साथ पैसेंजर बैठाने के नाम पर मारपीट करना बेनीपुर-धरौड़ा भरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 9:02 PM

/रफोटो- फारबर्ड बेनीपुर. बेनीपुर ऑटो रिक्शा चालक संघ द्वारा रविवार को अपने 12 सूत्री मांगों के समर्थन में संघ संस्थापक सुनील कुमार झा मोती बाबू के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया. संघ के मुख्य मांगों में बस मालिकों द्वारा टेंपो चालकों के साथ पैसेंजर बैठाने के नाम पर मारपीट करना बेनीपुर-धरौड़ा भरत चौक, लूल्हवा चौक पर टेंपो स्टैंड बनाने तथा मझौड़ा चौक बस पड़ाव संचालकों द्वारा मनमानी राशि उगाही बंद करवाने की बात सहित 12 मांग शामिल था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी टेंपो चालक जुलूस के साथ बेनीपुर दुर्गा स्थान पहुंचा, जहां मोतीबाबू की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ऑटो चालकों को कोई सुविधा प्रदान नहीं कर रही है. न कहीं स्टैंड की व्यवस्था की जा रही है और न रैन बसेरा का. उपर से समय-समय पर रोड जाम होने के नाम पर उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है. वहीं बस संचालक द्वारा भी उसे सताया जा रहा है. यदि प्रशासन द्वारा इनके मांगों पर शीघ्र गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए निदान नहीं किया गया तो संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा. इसके बाद सबों ने पुन: जुलूस निकालकर अनुमंडल कार्यालय पहुंच डीडीसी अतहर हुसैन को मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष लाल मोहम्मद खां, शशि कांत चौधरी, संजय झा, गोपाल गिरी, प्रकाश चंद्र झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version