एसीएमओ ने किया पीएचसी का निरीक्षण
बेनीपुर. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार ने रविवार को बहेड़ा पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे पल्स पोलियो चक्र की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से ली. शीत श्रृंखला का गहन निरीक्षण कर अस्पताल प्रभारी डा. जितेंद्र नारायण को कई निर्देश दिये. 18 से 22 तक चलने वाली पल्स पोलियो […]
बेनीपुर. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार ने रविवार को बहेड़ा पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे पल्स पोलियो चक्र की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से ली. शीत श्रृंखला का गहन निरीक्षण कर अस्पताल प्रभारी डा. जितेंद्र नारायण को कई निर्देश दिये. 18 से 22 तक चलने वाली पल्स पोलियो चक्र में एक बच्चे भी खुराक से नहीं छूटे इसको लेकर सख्त निर्देश भी दिया. वहीं श्री कुमार ने सभी सुपरवाइजर क ो क्षेत्र के ईंट भट्ठा पर कार्यरत प्रवासी मजदूर के बच्चों को विशेष रुप से पोलियो का खुराक पिलाने का निर्देश दिया. इस दौरान अस्पताल प्रभारी डा. जितेंद्र नारायण के अलावे स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सेहरिया सहित पोलियो के सभी सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. ठंढ से वृद्ध की मौत बेनीपुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 के पोड़ी निवासी 65 वर्षीय योगी झा का शनिवार की रात अचानक ठंड लगने से निधन हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्व. झा की तबीयत रात में अचानक बिगड़ गयी थी. इलाज के लिए उन्हे अनुमंडल अस्पताल ले जाने के क्र म में उनकी मौत हो गयी. परिजन एवं स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका निधन ठंड लगने से हो गया. इसकी पुष्टि करते हुए वार्ड 13 की पार्षद शाहजहां खातून ने सीओ से उचित मुआवजे की मांग की है.