फोटो–फारवार्डेड परिचय-लोजपा नेता का अलीनगर में स्वागत करते लोगअलीनगर . जिला के पूर्वी क्षेत्र खासकर मौजूदा अलीनगर, घनश्यामपुर एवं तारडीह प्रखंडों में क ोइ बड़ा बदलाव पिछले 40 वर्षों से नहीं हुआ है. इसके लिए यहां क ा नेतृत्व करते रहने वाले सभी लोग जिम्मेवार हैं. उक्त बातें लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महा सचिव सैफुद्दीन अहमद टीपू ने पहली बार अपने गृह प्रखंड में पहुंचने के बाद रविवार को अलीनगर चौक पर जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी ने जिम्मेदारियों वाला पद दिया है. मैं हर वर्ग के लोगोें से जुड़ कर उनकी समस्या जानने और निदान करने के लिए प्रयास करता रहुंगा. उनके स्वागत में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कमरे आलम, आधारपुर के रहमतुल्लाह, गनौर के मनजर आलम, मो. निराले, दीपक कुमार झा के अलावा डा. जफरुद्दीन, मो. शब्बीर मजहर अली मक्की, अनजर अली मदनी, खालिद कैसर, एवं तारिक आजम टोनी आदि जुटे थे. जिन्होने माला पहना उनका स्वागत किया.
लोजपा प्रदेश महासचिव का हुआ अभिनंदन
फोटो–फारवार्डेड परिचय-लोजपा नेता का अलीनगर में स्वागत करते लोगअलीनगर . जिला के पूर्वी क्षेत्र खासकर मौजूदा अलीनगर, घनश्यामपुर एवं तारडीह प्रखंडों में क ोइ बड़ा बदलाव पिछले 40 वर्षों से नहीं हुआ है. इसके लिए यहां क ा नेतृत्व करते रहने वाले सभी लोग जिम्मेवार हैं. उक्त बातें लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महा सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement