छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि बंटी
अलीनगर. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गरौल चक्का मे सोमवार को वर्ग नौ एवं 10 के छात्र छात्राओं के बीच पोशाक एवंं छात्रवृत्ति मद की राशि प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने बांटी. पर्यवेक्षक उमैर आलम के अलावा ओपी अध्यक्ष कुदन कुमार सिंह मौजूद थे. वितरण कार्य का निरीक्षण करने के लिये बीडीओ पवन कुमार ठाकुर भी […]
अलीनगर. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गरौल चक्का मे सोमवार को वर्ग नौ एवं 10 के छात्र छात्राओं के बीच पोशाक एवंं छात्रवृत्ति मद की राशि प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने बांटी. पर्यवेक्षक उमैर आलम के अलावा ओपी अध्यक्ष कुदन कुमार सिंह मौजूद थे. वितरण कार्य का निरीक्षण करने के लिये बीडीओ पवन कुमार ठाकुर भी पहुंचे .