पल्स पोलियो उन्मूलन को निकाली रैली

बहादुरपुर. पल्स पोलियो उन्मूलन के लिए सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय, सूचना व प्रसारण मंत्रालय की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में प्रेमजीवर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से रैली निकाली गयी. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश राय भी मौजूद थे. रैली के पश्चात परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:03 PM

बहादुरपुर. पल्स पोलियो उन्मूलन के लिए सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय, सूचना व प्रसारण मंत्रालय की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में प्रेमजीवर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से रैली निकाली गयी. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश राय भी मौजूद थे. रैली के पश्चात परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ.

मौके पर प्रचार प्रभारी जी अख्तर ने पोलियो उन्मूलन के लिए 0 से पांच साल तक के सभी बच्चों को खुराक पिलाने का आह्वान किया. सनद रहे कि 22 जनवरी तक यह कार्यक्रम चलेगा. मौके पर प्रथम तीन को पुरस्कृत किया गया वहीं दस प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version