स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बांधी समां

फोटो संख्या- 18 व 19परिचय- नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे व उपस्थित अभिभावकगण सदर, दरभंगा. ब्रिलिएंट एकेडमी पब्लिक स्कूल रानीपुर शाखा में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने खूब समां बांधी. दसवीं क्लास की काजल एवं श्रृष्टि के ‘जय-जय भैरवि’ स्तुति के धुन पर नृत्य एवं वर्ग 8 के ईश्वर नारायण, नवल कुमार, मुकुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

फोटो संख्या- 18 व 19परिचय- नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे व उपस्थित अभिभावकगण सदर, दरभंगा. ब्रिलिएंट एकेडमी पब्लिक स्कूल रानीपुर शाखा में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने खूब समां बांधी. दसवीं क्लास की काजल एवं श्रृष्टि के ‘जय-जय भैरवि’ स्तुति के धुन पर नृत्य एवं वर्ग 8 के ईश्वर नारायण, नवल कुमार, मुकुल कुमार, सत्यम, रीतू व कुशल द्वारा तांडव नृत्य की प्रस्तुति पर अभिभावक थिरकने लगे. वहीं स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने भी ये दुनिया एक दुल्हन, के माथे की विंदिया की संगीतमय धुन पर खूब समां बांधा. ब्रिलिएंट एकेडमी के बच्चों नेे सोमवार को मना रहे अपनी वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजरात के कर्वा डांस, जट-जटिन सहित संक्षिप्त नाटक रीढ़ की हड्डी का भी प्रस्तुति कर वाह-वाही लूटे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों को स्कूल की तरफ से प्रशस्ति पत्र सांत्वना पुरस्कार के रूप में बांटा गया. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शुरुआत नगर विधायक संजय सरावगी ने दीप जलाकर किये. मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े. श्री सरावगी ने स्वामी विवेकानंद द्वारा कहे गये शब्द उठो जागो और जबतक पूरा नहीं हो करना चाहिए बच्चों को सुनाये. वहीं एकेडमी के निदेशक रंजना झा की प्रशंसा की. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य ने सालभर के स्कूल की गतिविधि पर चर्चाएं की. इस अवसर पर डॉ पीआर सुल्तानियां, डॉ एसके जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. वहीं सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष अभिभावक उपस्थित थे. बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चला.

Next Article

Exit mobile version