निगम उप चुनाव में नामांकन का खुला खाता

तिथि समाप्ति के दिन चार ने भरा नामजदगी का परचादरभंगा. स्थानीय निगम उप चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोमवार को चार उम्मीदवारों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का खाता खुला. नामांकन प्रक्रिया कीअंतिम तिथि 20 जनवरी है. सोमवार को वार्ड 19 में आयुक्त पद पर होनेवाले मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

तिथि समाप्ति के दिन चार ने भरा नामजदगी का परचादरभंगा. स्थानीय निगम उप चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान सोमवार को चार उम्मीदवारों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का खाता खुला. नामांकन प्रक्रिया कीअंतिम तिथि 20 जनवरी है. सोमवार को वार्ड 19 में आयुक्त पद पर होनेवाले मतदान के लिए नामजदगी का परचा दाखिल करनेवालों में संतोष कुमार सिंह, सुबोध विश्वकर्मा, कृष्ण साह और रंजन कुमार ठाकुर शामिल है. इन चारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम दिनेश कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर के समक्ष दो-दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन करने जाने के वक्त समाहरणालय गेट तक उनके समर्थक का हुजूम साथ था. मालूम हो कि 20 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है. अब तक कुछ छह प्रत्याशियों ने एनआर कटाया है. इसमें चार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, कल दो के नामांकन की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version