टैक्सी स्टैंड के स्थानांतरण को लेकर अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
फोटो संख्या- 20 व 21परिचय- निरीक्षण करते सीनियर डीसीएम जफर आजम, यशपाल कुमार साथ में अन्य अधिकारी. दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर टैक्सी स्टैंड के दूसरी जगह स्थानांतरित करने को लेकर सोमवार की शाम मंडल अधिकारियों का दल यहां पहुंचा. इसमें सीनियर डीसीएम जफर आजम, डीइएन-वन यशपाल कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. दल ने […]
फोटो संख्या- 20 व 21परिचय- निरीक्षण करते सीनियर डीसीएम जफर आजम, यशपाल कुमार साथ में अन्य अधिकारी. दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर टैक्सी स्टैंड के दूसरी जगह स्थानांतरित करने को लेकर सोमवार की शाम मंडल अधिकारियों का दल यहां पहुंचा. इसमें सीनियर डीसीएम जफर आजम, डीइएन-वन यशपाल कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. दल ने स्थल का मुआयना कर इसको लेकर हो रही समस्या के निराकरण के विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया. तत्काल जंकशन के सामने से टैक्सी स्टैंड को हटाकर नये टिकट भवन के सामने वाले परिसर में सिफ्ट करने तथा साइकिल स्टैंड को यथावत रहने देने का निर्णय लिया गया. वहीं उत्तर व दक्षिणी गेट से सिर्फ आम यात्रियों व वीआइपी वाहनों के प्रवेश व निकास की व्यवस्था रखने पर विचार हुआ. इसके लिए मुख्य द्वार पर एक गेट लगाने पर भी सहमति बनी. साइकिल व मोटरसाइकिल के लिए नवनिर्मित गेट के सटे दक्षिण से रास्ता देने का फैसला हुआ. इसको लेकर अधिकारियों ने उत्तर व दक्षिणी गेट के अलावा साइकिल स्टैंड व टिकट घर के सामने के स्थल का मुआयना किया. यात्रियों की आवाजाही के लिए एटीएम के पीछे से रास्ता चालू करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पेय एंड यूज शौलाय को आधुनिक बनाने को लेकर अधिकारियों ने मुआयना किया. पुरानी यूटीएस भवन को इंटीग्रेटेड इन्क्वायरी के रूप मे ं विकसित करने के नजरिए से समीक्षा की. सीनियर डीसीएम ने बताया कि अभी इसको लेकर विकल्प ढूंढ़ा गया है. इसे डीआरएम के समक्ष रखा जायेगा. अंतिम निर्णय उन्हीं के स्तर से होगा. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल, डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, श्री भट्टाचार्य, तनवीर अहमद, पवन सिंह, आइओडब्ल्यू तापस राय, मनोज कुमार आदि प्रमुख थे.