बेनीपुर. स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर सिंह की अदालत में कुशेश्वरस्थान थाना के पूर्व चार पुलिस अधिकारी के विरुद्ध अलग-अलग मामले में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने क ो लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
कोर्ट सूत्रों के अनुसार थाना कांड संख्या 66/89 सत्र वाद संख्या 116/92 में पूर्व दारोगा शालीग्राम शर्मा तथा ए. सुलेमान तथा कांड संख्या 43/08 सत्रवाद संख्या 589/12 में दारोगा राजवंशी राय एवं हैदर के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करते हुए क्रमश: 18 एवं 13 फरवरी को न्यायालय में प्रस्तुत होने का आदेश दिया है.