दर्जनों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
फोटो फारवार्डेड ::::::::बहेड़ी . बघरा ठाकुरवाड़ी पर विधायक अमरनाथ गामी की मौजूदगी में मंडल स्तरीय कार्य समिति की मंगलवार को हुई बैठक में दर्जनों कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी. उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश के अनुसार सभी मंडल में महीने में एक दिन कार्य समिति की बैठक आयोजित करने का निर्णय […]
फोटो फारवार्डेड ::::::::बहेड़ी . बघरा ठाकुरवाड़ी पर विधायक अमरनाथ गामी की मौजूदगी में मंडल स्तरीय कार्य समिति की मंगलवार को हुई बैठक में दर्जनों कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी. उन्होंने कहा कि पार्टी के निर्देश के अनुसार सभी मंडल में महीने में एक दिन कार्य समिति की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें प्रत्येक मंडल में एक हजार तथा वार्ड स्तर पर 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए उन्होंने पार्टी की ओर से जारी टॉल फ्री नं. की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से इस पर नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का आहवान किया.पार्टी के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रामचन्द्र मुखिया की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में सदस्यता प्रभारी डॉ रामचन्द्र प्रसाद आदि ने अपना विचार व्यक्त किया. वहीं दूसरी ओर पूर्वी मंडल की हुई पार्टी कार्यालय में बैठक में बेनीपुर विधायक गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आप के बल पर ही आने वाले विधान सभा चुनाव में जंगलराज टू का भी खात्मा हो जायेगा. पार्टी के सदस्यता प्रभारी सह किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय शंकर चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मतदाताओं को पार्टी में जोड़ने के आवश्यक गुर सिखाये. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इस अभियान को सफल बनाने के लिए लिए प्रण प्राण से लगने का आहवान किया. पार्टी के पूर्वी मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विमलकांत झा, रमेश लाल, लालबहादुर सिंह, रमेशचन्द्र झा, लालो पासवान, रामपुनीत मंडल, रामचन्द्र ठाकुर आदि ने अपना विचार व्यक्त किये.