profilePicture

भूकंप सुरक्षा सप्ताह का समापन आज

दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में 21 जनवरी को भूकंप सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह होगा. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर शामिल होंगे. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार मेहता ने यह जानकारी दी. सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली दरभंगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:03 PM

दरभंगा. सीएम साइंस कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में 21 जनवरी को भूकंप सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह होगा. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रवींद्र कुमार दिवाकर शामिल होंगे. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार मेहता ने यह जानकारी दी. सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली दरभंगा. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, आनंदपुर के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन झा के नेतृत्व में निकाली गयी. इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार प्रभारी श्री अख्तर ने यातायात नियमों पर प्रकाश डालते हुए नियमों का पालन करने की अपील की. मौके पर राजेश कुमार मिश्र, सूर्य नारायण चौधरी, राकेश कुमार, अभिजीत मिश्रा, सविता कुमारी आदि उपस्थित थे. स्नातक का मीड टर्म परीक्षा कार्यक्रम घोषित दरभंगा. सीएम कॉलेज के स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड (कला व वाणिज्य) का मीड टर्म परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 11 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. प्राचार्य डॉ शशिभूषण सिंह ने बताया कि परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को परीक्षा फार्म भरने से वंचित कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version