एसडीओ ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण
केवटी. सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को मुख्यालय पहुंचकर अंचल, प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में आरटीपीएस काउंटर के पंक्ति में खड़े लोगों से पूछताछ की. इंदिरा आवास योजना भवन का निरीक्षण के अलावे विभिन्न पंजी का समीक्षा किया. मुख्यालय परिसर में ही नयागांव के किसानों एवं पश्चिमी कोशी नहर के पदाधिकारी […]
केवटी. सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को मुख्यालय पहुंचकर अंचल, प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में आरटीपीएस काउंटर के पंक्ति में खड़े लोगों से पूछताछ की. इंदिरा आवास योजना भवन का निरीक्षण के अलावे विभिन्न पंजी का समीक्षा किया.
मुख्यालय परिसर में ही नयागांव के किसानों एवं पश्चिमी कोशी नहर के पदाधिकारी के बीच विवादों को वार्ता के बाद समाप्त कराया. वहीं किसानों को सरकारी कार्य में अवरोधक नहीं बनकर सहयोग करने का अनुरोध किया. वहीं पश्चिमी कोशी नहर के एसडीओ कपिलेश्वर शशिरंजन कुमार को स्पष्ट निर्देश दिया कि भुगतान के बाद नये जमीन पर 500 मीटर कार्य उपरांत तत्काल किसानों को भुगतान करने के बाद ही कार्य आगे बढ़ाएं. स्थानीय किसानों में लखीचंद्र यादव सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.