छापेमारी में गिरफ्तार
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. थाना क्षेत्र के समौड़ा गांव में छापामारी कर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने अवैध शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष श्री पंत ने बताया कि समौड़ा गांव निवासी गोश राय के दुकान पर छापामारी कर देसी शराब के आठ पाउच के साथ गणेश राय को गिरफ्तार कर जिला उत्पाद अधीक्षक कार्यालय […]
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. थाना क्षेत्र के समौड़ा गांव में छापामारी कर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने अवैध शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष श्री पंत ने बताया कि समौड़ा गांव निवासी गोश राय के दुकान पर छापामारी कर देसी शराब के आठ पाउच के साथ गणेश राय को गिरफ्तार कर जिला उत्पाद अधीक्षक कार्यालय भेजे जाने की बात कही.