दस कर्मियों से जबाव तलब
बहेड़ी . पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही को लेकर छह दल के दस कर्मियों से पीएचसी प्रभारी ने जवाब तलब किया है. इसमें दल 97 की एएनएम नीलू कुमारी, 98 की आशा शीला देवी, 19 की एएनएम रेणु देवी, 87 की मंजू देवी एवं 84 की अमेरिका देवी पर विलंब से अभियान में भागीदारी दिखाने […]
बहेड़ी . पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही को लेकर छह दल के दस कर्मियों से पीएचसी प्रभारी ने जवाब तलब किया है. इसमें दल 97 की एएनएम नीलू कुमारी, 98 की आशा शीला देवी, 19 की एएनएम रेणु देवी, 87 की मंजू देवी एवं 84 की अमेरिका देवी पर विलंब से अभियान में भागीदारी दिखाने एवं समय से पहले चले जाने का आरोप लगाया गया है. वहीं दल 111 की आशा देवी एवं 57 की वीणा देवी पर काम नहीं करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉ जीएन सिंह ने कहा जवाब के आलोक में उचित कार्रवाई की जायेगी.