भाजपा की बैठक वाली खबर में जोड़ें
हायाघाट . सदस्यता अभियान को लेकर हायाघाट भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को एमआरएसएम कॉलेज आनंदपुर में मंडल अध्यक्ष हेमचन्द्र सिंह के अध्यक्षता में हुई़ बैठक में हायाघाट प्रखंड से 15 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया़ सदस्यता अभियान संचालन समिति का गठन किया गया़ इस अभियान को लेकर प्रखंड के 14 पंचायतों […]
हायाघाट . सदस्यता अभियान को लेकर हायाघाट भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को एमआरएसएम कॉलेज आनंदपुर में मंडल अध्यक्ष हेमचन्द्र सिंह के अध्यक्षता में हुई़ बैठक में हायाघाट प्रखंड से 15 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया़ सदस्यता अभियान संचालन समिति का गठन किया गया़ इस अभियान को लेकर प्रखंड के 14 पंचायतों को 7 शक्ति केन्द्रों में बांटा गया़ प्रखंड के सभी 86 बूथों पर 2-2 सदस्यता प्रभारी की नियुक्त की गयी. मौके पर सदस्यता अभियान समापन समारोह 22 फरवरी को करने का निर्णय लिया गया़ महामंत्री राजेश कुमार चौधरी, राजा बाबू चौधरी, अफताब सिद्दीकी, विनय कुमार चौधरी, जगदेव पासवान, मनोज कुमार शर्मा, गुणदेश्वर यादव आदि मौजूद थे़ कमतौल/जाले . जाले मंडल भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को पूर्व विधायक राम निवास प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पार्टी का सदस्य बनावें . मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई बैठक का संचालन महामंत्री मनमोहन मिश्र मनोहर ने किया़ इसमें संगठन को मजबूत करने तथा सदस्यता अभियान पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. मौके पर आरटीआइ मंच के पशुपति नाथ मिश्र अरुण, महामंत्री सह सदस्यता प्रभारी उमेश सिंह,युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील सिंह,सहकारिता मंच के शशिभूषण प्रसाद,महादलित मोर्चा के राम सुदिष्ट बैठा,हेमंत झा,संजीव कुमार चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष राजमंगल ठाकुर, मंच पंचायत अध्यक्ष सहित करीब पांच सौ से ज्यादा लोग उपस्थित थे़