दरभंगा के कराटे खिलाड़ी बिहार टीम में चयनित
दरभंगा. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए दरभंगा के मुकेश कुमार का चयन बिहार सीनियर कराटे टीम में किया गया. मुकेश का चयन 60 किलोग्राम वर्ग के लिए किया गया है. मालूम हो कि वे पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे […]
दरभंगा. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए दरभंगा के मुकेश कुमार का चयन बिहार सीनियर कराटे टीम में किया गया. मुकेश का चयन 60 किलोग्राम वर्ग के लिए किया गया है.
मालूम हो कि वे पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में शिरकत कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे जिले का नाम देश-विदेश में रौशन करना चाहते हैं. संघ के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, अमरेश सत्यती, प्रशिक्षक सावन कुमार जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, पूर्व खिलाड़ी प्रदीप गुप्ता, सुभाष शर्मा, टेनिस बॉल क्रिकेट के बिहार सचिव जावेद अनवर आदि ने चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया.