छापेमारी में अवैध शराब बरामद
बिरौल. गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से देसी एवं विदेशी शराब बेच रहे नेऊरी गांव के अभिराम मिश्र एवं बलिया गांव के हीरा देवी के घर से छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि नेऊरी में नौ देसी पाउच एवं बलिया से 16 […]
बिरौल. गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से देसी एवं विदेशी शराब बेच रहे नेऊरी गांव के अभिराम मिश्र एवं बलिया गांव के हीरा देवी के घर से छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि नेऊरी में नौ देसी पाउच एवं बलिया से 16 देसी पाउच व छह विदेशी शराब जब्त किया गया. वहीं अभिराम मिश्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.