एसडीओ ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण
बेनीपुर . एसडीओ अरविंद कुमार ने मंगलवार को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चल रहे रंगाई पुताई कार्य को देख भौचक रह गये. उन्होंने अस्पताल प्रभारी को संबंधित ठेकेदार से प्राक्कलन मंगाकर उसके अनुरूप कार्य करवाने का आदेश दिया. एसडीओ ने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को […]
बेनीपुर . एसडीओ अरविंद कुमार ने मंगलवार को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चल रहे रंगाई पुताई कार्य को देख भौचक रह गये. उन्होंने अस्पताल प्रभारी को संबंधित ठेकेदार से प्राक्कलन मंगाकर उसके अनुरूप कार्य करवाने का आदेश दिया. एसडीओ ने भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को अनुमंडल अस्पताल में चल रहे रंगाई पुताई कार्य की जानकारी उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया.
अस्पताल प्रभारी डॉ आरके चौधरी ने बताया कि करीब 13 लाख रुपये का प्राक्कलन है. इस संबंध में पूछने पर एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में ठेकेदार द्वारा घटिया रंगाई पुताई चल रहा है.