शिवसेना कार्यकर्त्ताओं की बैठक

दरभंगा. प्रदेश शिवसेना के उत्तर बिहार सम्पर्क कार्यालय क ादिराबाद में मंगलवार को कार्यकत्ताओंं की बैठक हुई. इसमे बाला साहब ठाकरे के जन्मदिवस को समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उत्तर बिहार संपर्क प्रमुख केदार कुमार केशव, डा. एके सिंहा, डा. सत्येंद्र सिंह, जिला प्रमुख संजय यादव, रामदयाल पासवान, ललन कुमार, सत्यनारायण चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:03 PM

दरभंगा. प्रदेश शिवसेना के उत्तर बिहार सम्पर्क कार्यालय क ादिराबाद में मंगलवार को कार्यकत्ताओंं की बैठक हुई. इसमे बाला साहब ठाकरे के जन्मदिवस को समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उत्तर बिहार संपर्क प्रमुख केदार कुमार केशव, डा. एके सिंहा, डा. सत्येंद्र सिंह, जिला प्रमुख संजय यादव, रामदयाल पासवान, ललन कुमार, सत्यनारायण चौधरी आदि ने संबोधित किया. बैठक में दू दर्जन से अधिक कार्यकर्त्ता थे. सुलभ ज्योति इंडिया का शुभारंभदरभंगा. सुलभ ज्योति इंडिया परिवार की संस्था का विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता मदन कुमार झा व वार्ड पार्षद प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रुप से उद्घाटन किया. इस मौके पर संस्था के डिस्ट्रक्टि कॉर्डिनेटर विनायक कुमार ने कहा कि संस्था का उद्देश्य लोगों को सस्ता व सुलभ इलाज मुहैया कराना है. संस्था के माध्यम से हर परिवार का एक हेल्थ कार्ड बनाया जायेगा जिसके तहत एक लाख का दुर्घटना बीमा के साथ नामी गिरामी अस्पतालों में इलाज में छूट की सुविधा रहेगी. मौके पर संस्था के फ्रेंचाइजी अभिषेक कु मार सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version