मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे प्रभारी मंत्री

गणतंत्र दिवस समारोह होग नेहरू स्टेडियम में दरभंगा. गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी बैद्यनाथ सहनी झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्य समारोह लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में होगा. मुख्य समारोह में सुबह 9.05 मिनट पर झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद समारोह में बीएमपी, एनसीसी, जिला पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:02 PM

गणतंत्र दिवस समारोह होग नेहरू स्टेडियम में दरभंगा. गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी बैद्यनाथ सहनी झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्य समारोह लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में होगा. मुख्य समारोह में सुबह 9.05 मिनट पर झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद समारोह में बीएमपी, एनसीसी, जिला पुलिस बल सहित विद्यालयों के स्काउट एंड गाइड के छात्रों काा परेड होगा. इसके बाद शिक्षा, स्वास्थ, आइसीडीएस, मत्स्य, इंदिरा आवास योजना, कृषि विभाग सहित अन्य विकासात्मक झांकियों की प्रस्तुति होगी. फैंसी क्रिकेट मैच दोपहर में, सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर अपराह्न 2.30 बजे नेहरू स्टेडियम में प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच आयोजित किया गया है. इस आयोजन के बाद संध्या 6 बजे से डीएमसी के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. कासिमपुर टोला में पहुंचेंगे मंत्री जिला के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी 26 जनवरी को सदर प्रखंड के महादलित बस्ती कासिमपुर टोला पहुंचकर झंडोत्तोलन समारोह में हिस्सा लेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक समारोह में मंत्री सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बतायेंगे.

Next Article

Exit mobile version