सिटी एसपी ने लिया अशोक पेपर मिल का जायजा
हायाघाट. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेणी बुधवार की शाम अशोक पेपर मिल पहुंचकर जायजा लिया़ साथ ही मिल की वर्तमान समस्याओं से अवगत हुए़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले साल दिसंबर माह के अंत में मिल परिसर से निकाले गये स्क्रैप के संबंध में मिल प्रबंधन से जुड़े लोगों से पूछताछ की़ ज्ञात हो कि […]
हायाघाट. सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेणी बुधवार की शाम अशोक पेपर मिल पहुंचकर जायजा लिया़ साथ ही मिल की वर्तमान समस्याओं से अवगत हुए़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले साल दिसंबर माह के अंत में मिल परिसर से निकाले गये स्क्रैप के संबंध में मिल प्रबंधन से जुड़े लोगों से पूछताछ की़ ज्ञात हो कि एपीएम थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष राजन कुमार का निलंबन बिना जिला प्रशासन की सूचना के मिल परिसर से स्क्रैप निकलवाने को लेकर हुई थी़ मौके पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार मौजूद थे़