डीएम ने मांगा निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन
दरभंगा. नगर विकास मंत्री के 29 जनवरी को दरभंगा पहुंचकर पांच योजनाओं के शिलान्यास करने पर ऊहापोह की स्थिति बरकरार है. बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने निगम उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी को पत्र देकर दिशा निर्देश मांगा है. इस बाबत प्राप्त पत्र के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज के माध्यम […]
दरभंगा. नगर विकास मंत्री के 29 जनवरी को दरभंगा पहुंचकर पांच योजनाओं के शिलान्यास करने पर ऊहापोह की स्थिति बरकरार है. बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने निगम उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी को पत्र देकर दिशा निर्देश मांगा है. इस बाबत प्राप्त पत्र के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर मार्गदर्शन करने के लिए पत्र लिखा है. ज्ञात हो कि 29 जनवरी नगर विकास एवं आवास मंत्री 13 करोड़ की पांच योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. लेकिन निगम क्षेत्र के वार्ड 19 में होने वाले उपचुनाव को लेकर इस कार्यक्रम पर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं.