दंपती की मौत से आक्रोशितों ने किया रोड जाम
मनीगाछी . बेनीपुर-बिरौल पथ पर बाइक दुर्घटना में मारे गये पति-पत्नी की मौत के बाद बुधवार को नेहरा ओपी क्षेत्र के लुल्हवा चौक पर आक्रोशित ग्रामीणों ने धरौड़ा-सकरी पथ को जाम कर दिया. करीब तीन घंटें तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. बाद में जाम स्थल पर बीडीओ सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह, ओपी अध्यक्ष […]
मनीगाछी . बेनीपुर-बिरौल पथ पर बाइक दुर्घटना में मारे गये पति-पत्नी की मौत के बाद बुधवार को नेहरा ओपी क्षेत्र के लुल्हवा चौक पर आक्रोशित ग्रामीणों ने धरौड़ा-सकरी पथ को जाम कर दिया.
करीब तीन घंटें तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. बाद में जाम स्थल पर बीडीओ सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह, ओपी अध्यक्ष रंजन कुमार पहुंचे. आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. भाजयुमो के जिलामंत्री केशव चौधरी ने बताया कि पीडि़त परिवार को अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं दी गयी है. जबकि मृतक दंपती के तीन अबोध बच्चे हैं.
इसमें 5 वर्ष का अभिषेक, 3 वर्ष का विवेक और डेढ़ वर्ष की बच्ची मीनाक्षी है. हमलोग आपसी चंदा कर पीडि़त परिवार के रामविलास सहनी को 3700 रुपया दिये हैं. ज्ञात हो कि जगदीशपुर के लखन सहनी के पुत्र जबदू सहनी तथा पुत्रवधू देवकला देवी की मृत्यु बाइक दुर्घटना में मंगलवार को हो गयी.