702 मतदाताओं ने की वोटिंग

दरभंगा . बिहार पुलिस मंेस एसोसिएशन शाखा बीएमपी 13 के चुनाव को लेकर बुधवार को बीएमपी 13 परिसर मंे वोटिंग हुई. पर्यवेक्षक सुरविंद पासवान मुख्य चुनाव पदाधिकारी के देखरेख में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी जो शाम पांच बजे तक चलती रही. कुल 832 मतदाताओं में 702 ने मतदान में हिस्सा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:02 PM

दरभंगा . बिहार पुलिस मंेस एसोसिएशन शाखा बीएमपी 13 के चुनाव को लेकर बुधवार को बीएमपी 13 परिसर मंे वोटिंग हुई. पर्यवेक्षक सुरविंद पासवान मुख्य चुनाव पदाधिकारी के देखरेख में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी जो शाम पांच बजे तक चलती रही. कुल 832 मतदाताओं में 702 ने मतदान में हिस्सा लिया. मतदान को लेकर जिला पुलिस भी तत्पर नजर आयी. वहीं एसएसपी मनु महाराज चुनाव की गतिविधियों क ी जानकारी लेते रहे साथ ही मतदान को लेकर पुलिस बल भी तैनात कर रखी थी. चुनाव को लेकर मतदान में काफी गहमा-गहमी रही. चुनाव परिणाम 23 जनवरी को सामने आयेगा. इसके लिए 18 जनवरी को दो दलों में बंटे अभ्यर्थियों ने दो ग्रुपों में पर्चा भरा था. वहीं एक निर्दलीय ने भी पर्चा दाखिल कर रखा था. प्रत्याशियों में राजीव कुमार पासवान व संजय कुमार सिंह के ग्रुप शामिल है. राजीव कुमार पासवान ने अध्यक्ष, प्रेम सागर राज ने उपाध्यक्ष, बैद्यनाथ यादव ने मंत्री, मिन्नत हुसैन ने कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण भगत ने संयुक्त मंत्री, केंद्रीय सदस्य के लिए अखिलेश प्रसाद व गौरी पासवान ने अंकेक्षक पद के लिए नामजदगी का पर्चा भरा है. दूसरे गु्रप में संजय कुमार सिंह ने अध्यक्ष, रामप्रीत यादव ने मंत्री, भोला कुमार ने कोषाध्यक्ष, भुनई राम ने संयुक्त मंत्री, केंद्रीय सदस्य के लिए चंद्रमोहन प्रसाद व गौरी पासवान ने अंकेक्षक पद के लिए पर्चा दाखिल किया. वहीं संयुक्त मंत्री के लिए अनिल कुमार निर्दलीय से पर्चा दाखिल किया. बता दें कि 23 जनवरी को इसके परिणाम आने है.

Next Article

Exit mobile version