दुर्गा सप्तशती के पाठ से होता सभी मनोरथ पूर्ण
श्यामा मंदिर में माघी नवरात्र पर सत्संग आयोजितदरभंगा. माघी नवरात्र के अवसर पर श्यामा मंदिर में चल रहे विशेष सत्संग में बुधवार को संस्कृत विवि के दर्शन विभागाध्यक्ष प्रो बौआनंद झा ने प्रवचन करते हुए कहा कि दुर्गा सप्तशती के पाठ से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. आदि शक्ति से ही संपूर्ण श्रृष्टि है. दुर्गा […]
श्यामा मंदिर में माघी नवरात्र पर सत्संग आयोजितदरभंगा. माघी नवरात्र के अवसर पर श्यामा मंदिर में चल रहे विशेष सत्संग में बुधवार को संस्कृत विवि के दर्शन विभागाध्यक्ष प्रो बौआनंद झा ने प्रवचन करते हुए कहा कि दुर्गा सप्तशती के पाठ से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. आदि शक्ति से ही संपूर्ण श्रृष्टि है. दुर्गा की आराधना से ही सभी मनोरथ पूर्ण हो सकता है. नवरात्र में मां की आराधना का विशेष फल मिलता है. इससे पूर्व डॉ ममता ठाकुर के भगवती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. मौके पर पारस पंकज, आनंद मिश्र, चंद्रनाथ मिश्र आदि के भजन से वातावरण भक्तिमय बना रहा. कार्यक्रम में न्यास समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डा. रामनारायण मिश्र, मिथिलेश ठाकुर, रमानंद चौधरी, प्रकाश पासवान आदि प्रमुख थे. संचालन प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय ने किया.