आज से खुल जायेंगे सभी विद्यालय
दरभंगा. ठंड की वजह से बंद किये गये निजी व सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन 22 जनवरी से शुरू हो जायेगा. इस आशय की सूचना डीएम कुमार रवि ने जारी करते हुए डीइओ को निर्देश दिया है कि निजी व सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कराएं. यह निर्देश सुबह […]
दरभंगा. ठंड की वजह से बंद किये गये निजी व सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन 22 जनवरी से शुरू हो जायेगा. इस आशय की सूचना डीएम कुमार रवि ने जारी करते हुए डीइओ को निर्देश दिया है कि निजी व सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कराएं. यह निर्देश सुबह में जारी ठंड को लेकर डीएम ने जारी किया है. जिला अनुकंपा समिति की बैठक दरभंगा . जिला अनुकंपा समिति की बैठक में प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श बुधवार को किया गया. डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए विभागवार समीक्षा की गयी. बैठक में स्वीकृति दिये गये आवेदनों के आवेदनकर्ता से जरूरी कागजात मांगे जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में समिति के सदस्य जिला स्थापना शाखा के पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद थे.