बहाली को लेकर जारी हुआ आम सभा का रोस्टर
जाले . प्रखंड क्षेत्र में रिक्त पड़े आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 3, 63, 97, 22, 203, 112, 36, 192, 6, 145, 161 व 79 पर छह सेविकाओं व छह सहायिकाओं की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है़ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका आम्रपाली ने सोमवार को बताया कि 3 फरवरी को जाले पश्चिमी, 5 […]
जाले . प्रखंड क्षेत्र में रिक्त पड़े आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 3, 63, 97, 22, 203, 112, 36, 192, 6, 145, 161 व 79 पर छह सेविकाओं व छह सहायिकाओं की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है़ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका आम्रपाली ने सोमवार को बताया कि 3 फरवरी को जाले पश्चिमी, 5 फरवरी को रतनपुर, 6 फरवरी को जाले उत्तरी, 7 फरवरी को ब्रह्मपुर पश्चिमी, 10 फरवरी को रेवढ़ा, 11 फरवरी को राढ़ी पूर्वी, 13 फरवरी को मस्सा एवं मुरैठा, 19 फरवरी को जाले पश्चिमी एवं दोघड़ा, 20 फरवरी को कछुआ एवं 24 फरवरी को सहसपुर में आम सभा का दिन सुनिश्चित किया गया है़175 पद के विरुद्ध 2500 पड़े आवेदन जाले . पिछले 22 दिसंबर से प्रारंभ प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की ओर से लगाए गये कैंप में आवेदन जमा करने की तिथि बुधवार को समाप्त हो गई़ मालूम हो कि प्रखंड नियोजन इकाई की ओर से खाली पड़े शिक्षकों के कुल 175 पद में कक्षा एक से पांच तक के 106 व कक्षा छह से आठ तक के 69 पद खाली था़ इसके विरुद्घ लगभग 2500 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना आवेदन जमा किया़ शांति समिति की बैठकजाले. सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर बुधवार को थाना क्षेत्र के मुरैठा पंचायत के भिरोहा व छोटी महुली, देऊड़ा-बंधौली पंचायत के दीघोपट्टी व राढ़ी दक्षिणी पंचायत के नरौछ गांव में थानाध्यक्ष हरि शंकर मिश्र की अध्यक्षता में अलग-अलग शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया गया़ इस मौके पर दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लेकर आपसी सौहार्द के साथ सरस्वती पूजा मनाने का भरोसा दिलाया.