18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं होने वाले 29 हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण

प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों के साथ प्रत्येक दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जाती है.

दरभंगा. प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों के साथ प्रत्येक दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जाती है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं होने वाले हेडमास्टरों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. 25 मई को आयोजित वीसी विद एचएम में जिले के तीन प्रखंडों के 29 विद्यालयों के हेड मास्टर शामिल नहीं हुए. उन हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है. प्रभारी डीइओ रवि कुमार ने संबंधित प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है. अन्यथा की स्थिति में लापरवाही के लिए विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है. बहेड़ी प्रखंड के मवि कुमार पोखर, एनपीएस हनुमाननगर, प्राथमिक विद्यालय दुर्गीचक, मवि बसकट्टी, शंकर रोहार, पीएस व एमएस नवटोलिया बिठौली एवं यूएमएस बिठौली के विद्यालय प्रधान से जवाब तलब किया गया है. घनश्यामपुर के प्रावि मुसहरी पोहद्दी बेला, पोहद्दी बेला माधे, डेरा टोल शिवनगर, तापसी, जगे टोल दाथ, नवटोल, मल्लाह टोल, विनोबंगार, बिजारा, छकरपट्टी, लक्ष्मीपुर, नयानगर, लालपट्टी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गलमा, मध्य विद्यालय सोनहद एवं जनता हाइस्कूल शिवनगर के विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा गया है. हनुमान नगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तेनुआ एवं प्राथमिक विद्यालय बहपट्टी के विद्यालय प्रधान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं होने को लेकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. बताते चलें हाल ही में निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों एवं निरीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के बाद पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं होने वाले हेडमास्टरों पर कारवाई शुरू हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें