उच्चतम न्यायालय नयी दिल्ली में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक विशेष लोक अदालत

उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 03 अगस्त तक किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:46 PM

दरभंगा. उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से 03 अगस्त तक किया जायेगा. लोक अदालत में उच्चतम न्यायालय में लंबित सुलह योग्य वादों का निष्पादन पक्षकारों के बीच आपसी सुलह-समझौता के आधार पर किया जाएगा. उच्चतम न्यायालय में होने वाली विशेष लोक अदालत के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली विशेष लोक अदालत के संबंध में न्यायालय आने वाले पक्षकारों को बतायें. अधिवक्ताओं को जानकारी दें. बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय में लंबित जिले के मुकदमों के पक्षकारों को सूचित करने, पक्षकारों के बीच प्री-काउंसेलिंग, प्रचार-प्रसार आदि की निगरानी के लिए न्यायिक अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित किया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव से कहा कि पैनल अधिवक्ताओं, पीएलवी, प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया आदि के जरिए उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में होने वाली विशेष लोक अदालत का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से करें. ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version