29 लाख 19 हजार 406 मतदाता डालेंगे वोट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन ने बताया है कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 29 लाख 19 हजार 406 है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 11:25 PM

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रोशन ने बताया है कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 29 लाख 19 हजार 406 है. इसमें 15 लाख 35 हजार 515 पुरुष, 13 लाख 83 हजार 837 महिला व 54 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सेवा मतदाताओं की संख्या 2254 है. इनमें 2116 पुरुष व 128 महिला हैं. यानी 29 लाख 19 हजार 406 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग 2939 बूथों पर करेंगे. बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा. मतगणना चार जून को शिवधारा बाजार समिति प्रांगण में होगी. दरभंगा व समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में 13 व मधुबनी संसदीय क्षेत्र में 20 मई को मतदान होगा. दरभंगा संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन छह विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 17 लाख 74 हजार 656 है. इसमें नौ लाख 33 हजार 122 पुरुष, आठ लाख 41 हजार 499 महिला तथा 35 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. ये मतदाता 1785 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा 1488 सेवा मतदाता भी हैं. इसमें पुरुष 1397 व 91 महिला शामिल हैं. इन छह विस क्षेत्र में गौड़ाबौराम में मतदाताओं की संख्या दो लाख 61 हजार सात सौ है. इसमें एक लाख 36 हजार 950 पुरुष, एक लाख 24 हजार 749 महिला व एक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. बेनीपुर विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख एक हजार 443 है. इसमें एक लाख 58 हजार 862 पुरुष, एक लााख 42 हजार 576 महिला व पांच थर्ड जेंडर वोटर है. अलीनगर विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख 84 हजार 270 है. इसमें पुरुष एक लाख 48 हजार 568, महिला एक लाख 35 हजार 701 व एक थर्ड जेंडर है. दरभंगा ग्रामीण में मतदाताओं की संख्या दो लाख 99 हजार 686 है. इसमें पुरुष एक लाख 57 हजार 732, महिला एक लाख 41 हजार 952 व दो थर्ड जेंडर है. दरभंगा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 15 हजार 391 है. इसमें पुरुष एक लाख 65 हजार 924, महिला एक लाख 49 हजार 452 व 15 थर्ड जेंडर है. बहादुरपुर क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 12 हजार 166 है. इसमें पुरुष एक लाख 65 हजार 086, महिला एक लाख 47 हजार 069 व 11 थर्ड जेंडर है. बताया कि समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में पांच लाख 18 हजार 150 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 520 मतदान केंद्रों पर करेंगे. इसमें पुरुष दो लाख 71 हजार 961 व महिला दो लाख 46 हजार 182 तथा सात थर्ड जेंडर हैं. कहा कि समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 399 है. इसमें पुरुष 378 व 21 महिला सेवा मतदाता हैं. समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले कुशेश्वरस्थान (अजा) क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख 62 हजार 432 है. इसमें पुरुष एक लाख 37 हजार 399, महिला एक लाख 25 हजार 030 व तीन थर्ड जेंडर हैं. हायाघाट क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख 55 हजार 718 है. इसमें पुरुष एक लाख 34 हजार 562, महिला एक लाख 21 हजार 152 व चार थर्ड जेंडर है. मधुबनी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले दो विधानसभा क्षेत्र में छह लाख 26 हजार छह सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 634 मतदान केंद्रों पर करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या तीन लाख 30 हजार 432 व महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 96 हजार 156 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है. केवटी विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 2956 है. इसमें पुरुष एक लाख 60 हजार 169, महिला एक लाख 42 हजार 782 व पांच थर्ड जेंडर शामिल है. जाले विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 23 हजार 644 है. इसमें पुरुष एक लाख 70 हजार 263, महिला एक लाख 53 हजार 374 व सात थर्ड जेंडर है. इसके अलावा सेवा मतदाताओं की संख्या 367 है. इसमें पुरुष 341 व 26 महिला मतदाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version