दरभंगा.
कार्रवाई होने के बाद भी सफाई कर्मी अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं. नतीजा है कि वार्डों की समुचित सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है. लापरवाह सफाई कर्मियों पर लगातार नगर आयुक्त कुमार गौरव कार्रवाई कर रहे हैं. बावजूद आदेश की अवहेलना जारी है. पांच सितंबर को जोन प्रभारी मुन्ना राम के औचक निरीक्षण में गायब मिले जोन तीन के 29 सफाई कर्मियों पर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की है. इनकी अनुपस्थिति को कार्य के प्रति लापरवाही, कर्त्तव्यहीनता एवं स्वेच्छाचरिता माना गया है. अनुपस्थित तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुये जवाब के लिये दो दिनों का समय दिया गया है.Darbhanga News : गायब मिले ये कर्मचारी :
गायब रहने वाले कर्मियों में वार्ड 33 के संविदा सफाई कर्मी राजाराम व दैनिक सफाई कर्मी हरिंद्र चौधरी, वार्ड 34 के आउटसोर्स कर्मी राहुल महतो, वार्ड 37 के दैनिक सफाई कर्मी संजय राउत, मनीष कुमार, वार्ड 38 के दैनिक सफाई कर्मी मुमताज आलम, संविदा सफाई कर्मी फकीरा मल्लिक, आउटसोर्स सफाई कर्मी मारुफ खां, वार्ड 39 के दैनिक सफाई कर्मी चंदन राम, संविदा सफाई कर्मी श्याम राम शामिल हैं. इसी तरह वार्ड 40 के आउटसोर्स सफाई कर्मी विनोद राम, संविदा सफाई कर्मी आनंद राम, वार्ड 41 के दैनिक सफाई कर्मी विजय मल्लिक, आउटसोर्स सफाई कर्मी संजय राम, वार्ड 43 के दैनिक कर्मी विजय मल्लिक, वार्ड 44 के दैनिक सफाई कर्मी सूरज कुमार राम, संजय मल्लिक, विकास मल्लिक, आउटसोर्स सफाई कर्मी विट्टू पासवान, वार्ड 47 के दैनिक सफाई कर्मी जितेंद्र राम, टिंकू पासवान, संविदा सफाई कर्मी धमेंद्र मल्लिक, वार्ड 48 के संविदा सफाई कर्मी राज कुमार के अलावा प्रशासनिक क्षेत्र में प्रतिनियुक्त संविदा सफाई कर्मी नरेश मल्लिक, एमटीसी गोदाम पर तैनात आउटसोर्स सफाई कर्मी छोटू साह, दैनिक सफाई कर्मी प्रवीण कुमार राय, गैंग में शामिल संविदा सफाई कर्मी संजीत राम, सुरेंद्र मल्लिक, दैनिक सफाई कर्मी उमेश मल्लिक अनुपस्थित मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है