जदयू किसान प्रकोष्ठ का धरना
दरभंगा. जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ के बैनर तले गुरुवार को समाहरणालय पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिलाध्यक्ष विश्वनाथ मंडल के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश से निर्धारित आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसमें जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने कहा कि इस अध्यादेश के माध्यम से केंद्र की […]
दरभंगा. जिला जदयू किसान प्रकोष्ठ के बैनर तले गुरुवार को समाहरणालय पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिलाध्यक्ष विश्वनाथ मंडल के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश से निर्धारित आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसमें जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने कहा कि इस अध्यादेश के माध्यम से केंद्र की सरकार गरीबों से जमीन छीनने की साजिश रच रही है. उद्योगपतियों के हाथों किसानों को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है. मौके पर रोमी खान, रामचंद्र मंडल, सुंदर मंडल, अर्जुन यादव, अमिता पूर्वे, तरूण मंडल, देवकांत राय, अंजीत चौधरी आदि प्रमुख थे. मौके पर राष्ट्रपति के नाम स्मारपत्र सौंपा गया.