आश्वासन के क्रियान्वयन की मांग
दरभंगा. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट की जिला इकाई ने डीएमसीएच अधीक्षक से वार्ता के क्रियान्वयन की मांग की है. इसको लेकर गुरुवार को महासंघ के जिलाध्यक्ष अवध नारायण झा ने ज्ञापन देकर कहा कि गत 24 दिसंबर व छह जनवरी को शिष्टमंडल के साथ हुई वार्ता के आलोक में आजतक आदेश निर्गत नहीं किया गया. […]
दरभंगा. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट की जिला इकाई ने डीएमसीएच अधीक्षक से वार्ता के क्रियान्वयन की मांग की है. इसको लेकर गुरुवार को महासंघ के जिलाध्यक्ष अवध नारायण झा ने ज्ञापन देकर कहा कि गत 24 दिसंबर व छह जनवरी को शिष्टमंडल के साथ हुई वार्ता के आलोक में आजतक आदेश निर्गत नहीं किया गया. न ही सहायक मातृका के पद पर वरीयतानुसार पदस्थापन का ही आदेश निर्गत किया गया. अस्पताल प्रशासन टाल-मटोल की नीति अपना रही है. अगर 31 जनवरी तक आदेश निर्गत नहीं हुआ तो आगे की रणनीति के लिए महासंघ विचार करेगा. उग्र आंदोलन किया जायेगा.