तरौनी को प्रखंड का दर्जा को लेकर सांकेतिक धरना 28 को

बेनीपुर. बेनीपुर को जिला एवं जनकवि बाबा नागार्जुन ग्राम तरौनी को प्रखंड का दर्जा नहीं दिये जाने को लेकर 28 जनवरी को लाला लाजपत राय की जयंती के दिन बेनीपुर जनाधिकार मंच के कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय पर सांकेतिक धरना देंगे. उक्त जानकारी जनाधिकार मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 8:02 PM

बेनीपुर. बेनीपुर को जिला एवं जनकवि बाबा नागार्जुन ग्राम तरौनी को प्रखंड का दर्जा नहीं दिये जाने को लेकर 28 जनवरी को लाला लाजपत राय की जयंती के दिन बेनीपुर जनाधिकार मंच के कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय पर सांकेतिक धरना देंगे. उक्त जानकारी जनाधिकार मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है. विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा नये जिला एवं प्रखंडों के निर्माण में बेनीपुर को जिला एवं जनकवि बाबा नागार्जुन के गांव तरौनी को प्रखंड का दर्जा नहीं दिया गया है जो अति निंदनीय है. राज्य सरकार द्वारा लिये गये उक्त निर्णय राजनीति से प्रेरित प्रतीत होता है. घोषणा के बावजूद नये जिला एवं प्रखंडों के निर्माण में इन दोनों को शामिल नहीं कर सरकार ने पूर्वाग्रह का परिचय देकर यहां के लोगों के साथ खिलवाड़ किया है. यदि इस पर पुनर्विचार करते हुए मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मंच द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version